Uncategorized

यूपी में 24 घंटे में मिले 74 केस

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:पिछले साल अक्टूबर के बाद से अब अचानक से यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ हैं। 3 दिन के भीतर प्रदेश में 181 से केस सामने आ चुके हैं। इस बीच मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में 24 घंटे में 74 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा संक्रमित गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में हैं।

11 दिन के भीतर कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 74 से बढ़कर 304 तक पहुंच गई हैं यानी 410% तक की बढ़ोत्तरी हुई हैं। वही इस महीने पॉजिटिव आने वाले केस की संख्या 492 हो गई हैं। जबकि महीने के पहले 15 दिनों में यानी 15 मार्च तक यह संख्या पॉजिटिव आने वाले केस की संख्या 71 थी। राज्य के 44 जिले कोरोना की जद में आ चुके हैं।

यहां हुई सबसे ज्यादा जांच

24 घंटे में कुल 28 हजार 576 सैंपल की जांच हुई हैं। इस दौरान प्रदेशभर के जिला अस्पतालों में 7 हजार 791 जांच हुई हैं। वही मेडिकल कॉलेज में 4 हजार 365 सैंपल की जांच की गई। जबकि प्राइवेट लैब में 329 सैंपल की जांच की गई हैं। इस दौरान गाजियाबाद में 1034 और भदोही में 883 सैंपल की जांच हुई। वही कानपुर नगर में 1366 सैंपल की जांच हुई हैं।

एक्सपर्ट बोलें – लापरवाही बरती तो फिर बढ़ेगा संक्रमण

KGMU के कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने बताया कि कोरोना के मामलों में अचानक से आई इस तेजी के पीछे लापरवाही भरा रवैया हैं पर अब अलर्ट होने की जरूरत हैं। CAB यानी कोविड एप्रोप्रियेट बेहवीयर का पालन करना जरूरी हैं। दूसरी वेव के दौरान कोरोना के भयावह मंजर को हम देख चुके हैं और जरा सी लापरवाही कितना भारी पड़ सकती हैं, इसे भी हमने देखा हैं।

Related Articles

Back to top button