Uncategorized

जज को धमकी भरा पत्र:कोर्ट के पते पर भेजा गया पत्र

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) स्वतंत्र सिंह रावत को धमकी भरा पत्र भेजा गया है। जिसे एक युवक ने स्पीड पोस्ट से उनके न्यायालय में भेजा था। 25 जनवरी को पत्र मिलने पर उन्होंने वजीरगंज थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हजरतगंज निवासी हिमांशु के नाम से भेजा गया पत्र, जांच
वजीरगंज थाने में दर्ज एफआईआर की तहरीर के मुताबिक अपर सिविल जज स्वतंत्र सिंह रावत का न्यायालय कोर्ट नंबर-44 है।
25 जनवरी 2023 को हिमांशु सिन्हा उर्फ सुमित कुमार पुत्र अनिल सिन्हा, 76 माल एवेन्यू थाना हजरतगंज नाम से घमकी भरा पत्र न्यायालय को प्राप्त हुआ है।
पत्र में अत्यन्त आपत्तिजनक है एवं धमकी भी दी गयी है। यह धमकी भरा पत्र मूलवाद सं0-3400541 / 2011 बीना सिन्हा बनाम शाहिदा परवीन के संबंध में है।
जिसका 28 नवंबर 2022 को निर्णीत किया गया है। जिसमें सुमित कुमार सिन्हा वादी रहा है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस पत्र लिखे नाम व पता हिमांशु कुमार सिन्हा उर्फ सुमित कुमार, 76 माल एवेन्यू, हजरतगंज के विषय में जानकारी जुटा रही है।
जिससे पता चल सके कि पत्र भेजने वाला हिमांशु उर्फ सुमित है या कोई और। इसके लिए डाकघर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button