उत्तर प्रदेशराज्य
शिक्षामंत्री के घर पर OBC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती में OBC कोटे के 6800 पदों की बहाली के लिए सोमवार को एक बार फिर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर के बाहर OBC वर्ग के अभ्यर्थियों ने घेराव करते हुए नारेबाजी की।
सोमवार सुबह करीब 12 बजे बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर के बाहर अभ्यर्थी इकट्ठा हुए। शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू की गई। 13 मार्च को हाईकोर्ट द्वारा 6800 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को खारिज करने के बाद से OBC वर्ग के अभ्यर्थी प्रदर्शन करके अपनी मांगे रख रहे हैं। सुबह बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के जुटने के बाद पुलिस एक्टिव हुई। हंगामे बढ़ते देख मंत्री ने डेलिगेशन को बात करने को बुलाया। इस बीच प्रदर्शनकारियों का घर के बाहर हंगामा जारी रहा। हालांकि मौके बड़ी संख्या में पुलिस की भी तैनाती रही।