SPG की निगरानी में पीएम के रूट
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च यानि कल वाराणसी आ रहे हैं। पीएम के काशी आगमन को लेकर जिला, पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जनसभा स्थल के साथ ही रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक जिस रूट से प्रधानमंत्री को जाना है। उसका जायजा एसपीजी ने बुधवार को लिया। इसके साथ ही पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से टच एंड गो रिहर्सल भी हुआ। उधर कमिश्नर कौशल राज शर्मा, डीएम एस राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने भी अधिकारियों संग आयोजन स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
पीएम के आगमन से पूर्व अतिक्रमण के खिलाफ चला बुल्डोजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व शहर कई इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का बुल्डोजर चला। सभा स्थल संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और सिगरा के बीच सभी मार्गों के किनारे से अवैध बैनर, केबल, पोस्टर, होर्डिंग्स, इत्यादि को हटाया गया। अभियान दौरान नगर निगम की प्रर्वतन दल एवं अतिक्रमण विभाग और विज्ञापन विभाग की टीम मौजूद रही।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को काशीवासियाें और यहां आने वाले भक्तों की काशी विश्वनाथ धाम तक की राह सुगम करने के लिए देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे की आधारशिला रखेंगे। करीब पांच घंटे के प्रवास पर आ रहे पीएम अपने संसदीय क्षेत्र की जनता की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 1780 करोड़ रुपये लागत की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।