Uncategorized
आरटीओ में गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट फेल
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:आरटीओ कार्यालय में 18 दिन से गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट बंद हो गया है। जो गाड़ियां आती भी हैं उसमें 75 फीसदी गाड़ियों को फिटनेस में फेल हो जा रही है। ऐसे में करीब 5000 गाड़ियों की पेंडिंग हो गई है जिनका फिटनेस टेस्ट नहीं हो पाया है। स्थिति यह है कि लोग दो से चार दिन तक अपनी गाड़ियां लेकर आरटीओ कार्यालय के बाहर आते हैं और पूरे दिन बैठने के बाद वापस लौट जाते है। इसको लेकर सोमवार को हंगामा भी हुआ था।
तब आरोप लगा था कि वाहनों के फिटनेस का टाइम स्लाॅट लेकर पहुंच रहे वाहनों को अन फिट कर दिया जा रहा है। लगातार सैकड़ों वाहनों के फिटनेस फेल करने का आरोप लगाते हुए वाहन मालिकों ने हंगामा काटा था। हालांकि बाद में फिटनेस सेंटर के अधिकारियों ने हंगामा शांत कराया।