उत्तर प्रदेशराज्य

डीजल कटौती से खफा ड्राइवर मोबाइल टावर पर चढ़ा

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:लखनऊ कैसरबाग स्थित अवध डिपो वर्कशाप के पास बने मोबाइल टावर पर गुरुवार सुबह एक बस ड्राइवर चढ़ गया। ड्राइवर मोबाइल टावर से कूदने की धमकी दे रहा है। ड्राइवर अलीगढ़ डिपो का बताया जा रहा हैं। वहीं ड्राइवर को बचाने के ल‍िए मौके पर पुल‍िस और ड‍िपो के अध‍िकारी पहुंच गए हैं। वो ड्राइवर से बातकर उसे समझाबुझाकर मोबाइल टावर से नीचे उतरने के ल‍िए कह रहे हैं। लेक‍िन ड्राइवर है क‍ि क‍िसी की भी बात सुनने के ल‍िए तैयार नहीं है।

अलीगढ़ डिपो का संविदा ड्राइवर राजू सैनी अवध डिपो परिसर में लगे मोबाइल टावर पर स्पीकर लेकर चढ़ा है। डीजल कटौती से नाराज राजू का कहना है कि उसे कुछ चाहिए नहीं, सिस्टम दुरुस्त करिए।

सुबह से उससे नीचे उतरने का अनुरोध किया जा रहा है, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं। क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ मनोज कुमार ने बताया कि राजू कुछ साल पहले अलीगढ़ में भी पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा कर चुका है। पुलिस व निगम के अधिकारी उसे उतारने का प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button