उत्तर प्रदेशराज्य

NIA कोर्ट 8 आतंकियों को आज सुनाएगी सजा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ की विशेष NIA कोर्ट में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन धमाके की सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट दोषियों को मंगलवार यानी आज सजा सुनाएगी। सोमवार को सुनवाई के दौरान 8 आतंकियों को कोर्ट लाया गया था। NIA कोर्ट में पेश हुए दोषियों से जज ने कहा- फैसला सुनाए जाने से पहले कोई बात कहनी है? इस पर दोषियों ने कहा कि बीते 15 सालों से हम लोग जेल में हैं। इस पर जज ने कहा कि सजा में 15 साल को माइनस कर दिया जाएगा। उसके बाद जज कोर्ट रूम में चले गए थे।

कोर्ट 8 आतंकियों को आज सुनाएगी सजा

ट्रेन में सवार जिन लोगों ने ये मंजर देखा, वे आज भी खौफजदा हैं। किसी के पूरे शरीर में छर्रे लगे थे, तो किसी की उंगली उड़ गई। घायल बच्चे, बूढ़े और जवान लहूलुहान हो तड़प रहे थे। उस खूनी मंजर को याद कर रोंगेट खड़े हो जाते हैं।

Related Articles

Back to top button