मोबाइल हैकर्स से बचने के लिए ये खास एडवाइज…
कोरोना काल में देश में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को साइबर ठगों से बचाने के लिए आगाह किया है। बैंक ने बुध्वार को एक Tweet के जरिए कुछ उपाय बताए हैं, जिसके जरिए जालसाजों द्वारा धोखाधड़ी से बचा जा सकता है।
इसका रखें ध्यान
- अपने मोबाइल फोन को कभी भी खुला (अनलॉक) न छोड़ें
- प्रयोग में नहीं आने वाले अप्लिकेशन और कनेक्शन को खुला न छोड़ें
- अनजाने और सुरक्षित नेटवकर्क से अपने मोबाइल फोन को कनेक्ट न करें
- संवेदनशील सूचनाएं जैसे पासवर्ड, यूजर नेम अपने मोबाइल में लिखकर न रखें
- वायरस वाले डेटा को किसी अन्य मोबाइल फोन में ट्रांसफर न करें
सावधानियां
- डेटा का रेग्यूलर बैकअप लें, 15 अंकों वाले आईएमईआई नंबर को लिखकर रखें
- अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन को हमेशा लॉक करके रखें
- किसी भी डेटा को मोबाइल फोन से कंप्यूटर में ट्रांसफर करने से पहले लेटेस्ट एंटी वायरस सॉफ्टवेयर से जरूर स्कैन करे
कुछ दिन पहले बैंक ने अपने ग्राहकों को मेल के जरिए कहा था कि हमारा बैंक या हमारा कोई भी प्रतिनिधि ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी, पासवर्ड या वन टाइम एसएमएस (उच्च सुरक्षा) पासवर्ड प्राप्त करने के लिए कभी भी ईमेल / एसएमएस या कॉल नहीं करता है। कृपया हमेशा ध्यान रखें कि शाखा संपर्क विवरण प्राप्त करने के लिए गूगल सर्च इंजन पर उपलब्ध संपर्क नंबर और विवरण पर भरोसा न करें। इस उद्देश्य के लिए केवल हमारी अधिकृत एसबीआई वेबसाइट का उपयोग करें। आप इस तरह के धाखाधड़ी पूर्ण प्रस्तावों / घटनाओं का विवरण तुरंत स्थानीय पुलिस अधिकारियों अथवा पास के एसबीआई शाखा को भी सूचित कर सकते हैं।