उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में आईपीएल के 7 मैच होंगे

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:लखनऊ पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की मेजबानी करेगा। उच्चस्तरीय सुविधाएं और शानदार आउटफील्ड के लिए दुनियाभर में चर्चित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एक दो नहीं, बल्कि सात मुकाबले खेले जाएंगे। सूबे के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह किसी त्योहार से कम नहीं होगा। यहां लखनऊ सुपर जायंट्स एक अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

लखनऊ की टीम का पिछली बार थीम सांग भी यहीं पर शूट किया गया था। तब रेमू डिसूजा ने इसको कोरियोग्राफ किया था लेकिन सब कुछ होने के बाद यहां मैच नहीं हो पाया था।

यहां जानिए लखनऊ में कब-कब होगा मैच

  • 1 अप्रैल को पहला मैच दिल्ली कैपिटल से होगा।
  • 7 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।
  • 15 अप्रैल को पंजाब किंग से होगा।
  • 22 अप्रैल को गुजरात टाइटन से होगा।
  • 1 मई को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से होगा।
  • 4 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
  • 16 मई को मुंबई इंडियंस से होगा।
  • मैच को लेकर इकाना प्रबंधन का कहना है कि अगर मैच के दौरान बारिश नहीं होती है, तो कोई दिक्कत नहीं आएगी। इकाना के मालिक उदय सिन्हा ने कहा, “हमारे यहां का ड्रेनेज सिस्टम विश्व स्तर का है। 24 घंटे की बारिश का पानी महज 30 मिनट के अंदर ग्राउंड से निकल जाएगा। इसके अलावा मैच भी खेलने लायक भी होगा।
  • इकाना स्टेडियम की कुल क्षमता करीब 40000 दर्शकों की है। इससे पहले यहां पर एक 50 ओवर का मैच और तीन T20 मैच हो चुके हैं। बड़ी बात है कि इकाना स्टेडियम में इस बार पुरुष और महिला आईपीएल दोनों के मैच देखने को मिलेंगे। करीब 700 करोड़ रुपए से तैयारियां स्टेडियम देश के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में गिना जाता है। ​​​​​​​

Related Articles

Back to top button