आयोग बार-बार मांग रहा है मुख्य चुनाव अधिकारी के लिए नाम
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:केंद्रीय निर्वाचन आयोग प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को बदलने के लिए पिछले एक वर्ष से तीन आईएएस अधिकारियों का पैनल मांग रहा है। मगर, शासन यह पैनल उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। आयोग ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल पैनल भेजने को कहा है।
प्रदेश में मुख्य निर्वाचन अधिकारी व सचिव निर्वाचन विभाग के पद पर 2001 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार शुक्ला तैनात हैं। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने अजय को अगस्त 2019 में तैनाती दी थी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यूपी विधानसभा-2022 के चुनाव संपन्न होने के तत्काल बाद आयोग ने राज्य सरकार से नए सीईओ की नियुक्ति के लिए तीन आईएएस अधिकारियों का पैनल भेजने का आग्रह किया था।आयोग को राज्य सरकार से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद आयोग अप्रैल, अगस्त, सितंबर, अक्तूबर व नवंबर में अपने पूर्व पत्रों की याद दिलाते हुए पैनल भेजने की याद दिलाई। मगर, सरकार की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई।
सूत्रों ने बताया कि आयोग ने अपने पत्रों पर कोई कार्यवाही न किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा ने इस बार सीधे मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। आयोग की ओर से लिखा गया यह नौवां पत्र है। उन्होंने बार-बार आग्रह के बावजूद कार्यवाही न किए जाने पर आयोग की नाराजगी का उल्लेख करते हुए तत्काल पैनल भेजवाने के लिए अपने स्तर से पहल का आग्रह किया है।जानकार बताते हैं कि आयोग नए सीईओ की नियुक्ति जल्द से जल्द करना चाहता है। इससे 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी व कार्य अनुभव के लिए नए सीईओ को पर्याप्त समय मिल सकेगा।इस समय प्रदेश में वरिष्ठ अधिकारियों की काफी कमी है। आयोग की कसौटी वाले योग्य अधिकारियों का पैनल तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है।