काशी में रोबोट करेंगे कुंडों की सफाई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शहर में पौराणिक और ऐतिहासिक कुंडों की सफाई को लेकर नगर निगम गंभीर है। इसके लिए अब रोबोटिक मशीन से कुंडों की सफाई कराने की तैयारी की है। इसके लिए चल रहा ट्रायल का काम भी पूरा हो गया है। जल्द ही इस व्यवस्था के तहत सफाई कार्य शुरू कराए जाएंगे।
शहर में सूरज कुंड, दुर्गाकुंड, पिशाच मोचन समेत शहर के तमाम कुंडों की सफाई के लिए नगर निगम ने शुरुआत में दो रोबोटिक मशीन की व्यवस्था की है। नगर निगम से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक एक बार चार्ज किए जाने के बाद ये मशीन तीन घंटे तक काम कर सकेंगे। कुंड या सरोवर से 50 किलो तक का कचरा बाहर निकालेंगे। जरूरत पड़ने पर इसे डीजल से भी चलाया जा सकता है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह के मुताबिक ये रोबोटिक मशीन क्लियर बोट पूरी तरह से सेंसर पर काम करता है। इसे वाईफाई से भी कनेक्ट कर नगर निगम के कर्मचारी कमांड सेंटर से ऑपरेट कर सकेंगे।