उत्तर प्रदेशराज्य

अपहरण के बाद कार मालिक की हत्या

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:लखनऊ के मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा गांव से कार समेत एक फरवरी से लापता कार मालिक का शव बुधवार की सुबह कुएं से बरामद हुआ है। कार मालिक राम अचल की हत्या कर हत्यारों ने शव बोरी में भरकर कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या में शामिल चार लोगों को हिरासत में लिया है। 

आठ दिन पहले कार लेकर बुकिंग पर जाने की बात कहकर रामअचल घर से निकला था, जिसके बाद नशेड़ी दोस्तों ने शराब पिलाकर कार गोसाईंगंज में एक ज्वैलर्स के यहां एक लाख रुपये में गिरवी रखवाई, फिर चलती कार में दोस्तों ने एक लाख रुपये के लालच में लोहे की रॉड सिर पर मारकर हत्या कर दी। 

वारदात के बाद शव को बोरी में भरकर मेड़ई खेड़ा गांव के पुलिस सहायता केंद्र से सौ मीटर की दूरी पर स्थित कुएं में फेक दिया था। हिरासत में लिए गए आरोपियों ने बताया कि जिस दिन वह लापता हुआ था उसी दिन रामअचल की हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने मृतक के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट मिलने के बाद छानबीन की तो हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने मंगलवार की रात आरोपियों को हिरासत में ले लिया था, आरोपियों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो हत्या की वारदात का खुलासा हुआ।

Related Articles

Back to top button