उत्तर प्रदेशराज्य
सभी अफसरों की छुट्टियों पर रोक
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट व जी-20 की बैठकों के चलते शासन व विभागों के समूह क व ख के सभी अधिकारियों की छुट्टियों पर 10 से 15 फरवरी तक रोक लगा दी है। इनमें आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के साथ विभागाध्यक्ष व उनके अधीन कार्यरत अधिकारी भी शामिल हैं। जिन अधिकारियों की छुट्टी पहले से स्वीकृत थीं, उन छुट्टियों को भी निरस्त कर दिया गया है।
प्रदेश में 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और 13 से 15 फरवरी तक जी-20 की बैठकें हो रही हैं। इनमें लखनऊ मंडल के समूह क व ख के ज्यादातर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।