उत्तर प्रदेशराज्य

आठ जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की लगातार मॉनिटरिंग का बड़ा असर सामने आ गया है। प्रदेश के आठ जिले वर्तमान समय में कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हैं, जबकि बीते 24 घंटे में सिर्फ 53 नए केस ही सामने आए हैं। इस दौरान 56 लोग इसके संक्रमण से मुक्त भी हो गए हैं।

       उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। फिलहाल अलीगढ़, बस्ती, एटा, महोबा, ललितपुर, हाथरस, श्रावस्ती तथा बलरामपुर में अब कोविड संक्रमित एक भी व्यक्ति नहीं है। बीते 24 घंटे में दो लाख 34139 सैंपल के टेस्ट में 53 नए केंस मिले हैं। 56 लोग इसके संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। आठ जिले कोरोना से संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हैं, जबकि 44 जिलों में 24 घंटे में एक भी नया केस नहीं मिला है। 53 नए संक्रमित 31 जिलों से आए हैं। इसमें भी सभी जगह पर इकाई की संख्या में नए संक्रमित मिले हैं। बीते कई दिनों से किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस नहीं मिल रहे हैं। यह स्थिति बताती है कि प्रदेश में महामारी की स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 1,028 है।

Related Articles

Back to top button