उत्तर प्रदेश में नौकरिया
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने कानपुर और आगरा मेट्रो रेल परियोजनाओं में विभिन्न पदों भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। यूपीएमआरसीएल द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार इन पदों के लिए सम्बन्धित क्षेत्रों में अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का अनुभव किसी सरकारी विभाग, रेलवे, पीएसयू, मेट्रो कंपनी के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों या संगठनों का भी हो सकता है। यूपीएमआरसीएल द्वारा जिन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, उनमें चीफ इंजीनियर, चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, जनरल मैनेजर (फाइनेंस) और चीफ मैनेजर शामिल हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार यूपीएमआरसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट, lmrcl.com के कैरियर सेक्शन में उपलब्ध कराये गये भर्ती नोटिफिकेशन (सं. UPMRC/HR/Rectt./19/2020) में दिये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अपना आवेदन ऑफलाइन जमा करा सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूपीएमआरसीएल द्वारा इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2020 निर्धारित की गयी है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो भर्ती 2020 के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर, अपनी सीवी और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को अटैच करके 16 नंवबर तक इस पते पर जमा कराएं – कंपनी सेक्रेट्री, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल), ऐडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, नियर डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तनस्थल, विपिन खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ – 226010।