उत्तर प्रदेशजॉब्स

सरकारी नौकरियों राष्ट्रीय बीज निगम ने फिर बढ़ायी आवेदन की आखिरी तारीख..

भारत सरकार के कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र मिनी रत्न कंपनी राष्ट्रीय बीच निगम लिमिटेड (एनएससीएल) ने हाल ही में 220 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इन पदों के लिए आवेदन की तारीख को कंपनी ने एक बार फिर बढ़ा दिया है। इन पदों के लिए उम्मीदवार अब 15 सितंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं

इससे पहले कंपनी ने आवेदन की अंतिम तिथि को 4 अगस्त से बढ़ाकर, 19 अगस्त और फिर 31 अगस्त कर दिया था। आवेदन तिथि में विस्तार के साथ ही साथ कंपनी ने कुल रिक्तियों की संख्या को 220 से बढ़ाकर 223 कर दिया है। आवेदन इच्छुक व योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय बीच निगम लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट, indiaseeds.com पर जाकर या सीधे कंपनी अप्लीकेशन पोर्टल, applyonline.co.in/nsc पर विजिट करके अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

राष्ट्रीय बीच निगम लिमिटेड द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना में सीनियर ट्रेनी हॉर्टिकल्चर एक पद की रिक्ति निकाली गयी थी, जिसे कंपनी ने कल, 1 सितंबर को जारी नोटिस के अनुसार बढ़ाकर 4 करने की घोषणा की है। नये बढ़ाये गये पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति जम्मू एवं कश्मीर, अरूणाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड के लिए की जानी है। हालांकि, एनएससीएल ने अपने नोटिस में कहा है कि बढ़ायी गयी रिक्तियों के लिए कृषि सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग का अनुमोदन अभी बाकी है।

Related Articles

Back to top button