उत्तर प्रदेशराज्य

6 माह से नहीं मिला मानदेय, धरने पर बैठे गार्ड

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू अस्पताल के गार्डों को पिछले छह माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। इससे नाराज गार्ड आज मंगलवार को सीएमएस कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए। इससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होने लगी। यह सभी गार्ड प्राइवेट एजेंसी जीत सिक्योरिटी की ओर से रखे गए हैं।

गार्डों का कहना है कि जब भी यह मानदेय की बात करते हैं तो एजेंसी की ओर से इन्हें नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जाती है। यही कारण है कि यह अपनी बात उच्चाधिकारियों तक नहीं कह पाते हैं। यहां करीब डेढ़ दर्जन गार्डों की तैनाती की गई है जो अस्पताल के गेट से लेकर अंदर वार्डों तक की सुरक्षा व्यवस्था संभालते हैं। अस्पताल प्रशासन के आश्वासन पर यह दोबारा काम पर लौट गए।गार्ड कहते हैं कि कोरोना महामारी रही हो या अभी भीषण ठंड हम लोग दिन रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। इसके बावजूद जब मानदेय की बात आती है तो उसमें भी कटौती कर ली जाती है। पिछले 6-6 माह से यहां के गार्डों को मानदेय नहीं मिल रहा है। इसके बावजूद वह सभी कार्य पर लगे हुए हैं। अस्पताल के अन्य कर्मचारियों से उधार ले-लेकर किसी तरह से परिवार का खर्च चला रहे हैं। एजेंसी की ओर से बताया जाता है कि अभी सरकार से बजट नहीं मिल रहा है तो वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उनकी तरफ से प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में अब वह किससे अपनी बात कहें।

Related Articles

Back to top button