उत्तर प्रदेशराज्य

30 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में पड़े आयकर विभाग के छापे में इनकम टैक्स विभाग ने करीब 30 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है। इसके अलावा करीब एक करोड़ रुपए कैश मिला है। ट्रांसपोर्ट नगर सेंट्रल ट्रांसपोर्ट कंपनी के यहां पिछले करीब 48 घंटे से छापा पड़ा है।

आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि ये टैक्स चोरी बोगस बिलिंग करके की जाती थी। लखनऊ के अलावा सीतापुर, बरेली और आगरा में छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि लखनऊ में जहां 30 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। वहीं, सीतापुर में तंबाकू कारोबारी के यहां पड़े छापे में 10 करोड़ की चोरी पकड़ी गई है। सीतापुर के तंबाकू कारोबारी के ठिकानों पर हुई छापेमारी में दस करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के सुराग हाथ लगे है। इसके अलावा 50 लाख रुपए नगद और करीब तीन किलो सोना-चांदी के गहने मिले है।

इस दौरान हवाला ट्रांजैक्शन की बात भी सामने आ रही है। कोलकाता की शेल कंपनियों में भी पैसा ट्रांसफर किया गया है। ट्रांसपोर्टर लखनऊ के बड़े स्कूलों को बसों की सप्लाई की जाती है। इसमें बसों की बॉडी और रिपेयरिंग के नाम पर बोगस बिलिंग की जाती थी।

जीएसटी का बड़े स्तर पर छापा पड़ा था

इससे पहले जीएसटी का छापा भी बड़े स्तर पर पड़ा था। प्रदेश में 71 जिलों में यह छापे पड़े थे। जब फर्नीचर और सरिया कारोबारियों को निशाना बनाया गया था। उस समय पूरे प्रदेश में करीब 400 से ज्यादा कारोबारियों के यहां यह छापे पड़े थे। छापे के दौरान विभाग को करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का रेवेन्यू मिला था।

Related Articles

Back to top button