उत्तर प्रदेशराज्य

तेजस के 440 यात्रियों को मिलेगा 1.10 लाख का रिफंड

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोहरे ने कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के संचालन को भी बेपटरी कर दिया। नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली तेजस एक्सप्रेस शनिवार रात दस बजे की जगह रविवार सुबह सवा आठ बजे पहुंची। ट्रेन के दस घंटे देरी से पहुंचने पर यात्री भड़क गए। उनकी ट्रेन स्टाफ से कहासुनी भी हुई। आईआरसीटीसी 440 यात्रियों को 250 रुपये प्रति यात्री की दर से 1.10 लाख रुपये का रिफंड देगा। वहीं रविवार को लखनऊ जंक्शन से रवाना होने वाली तेजस को निरस्त कर दिया गया।

ट्रेन लेट होने से यात्रियों के लिए मुसीबतें खड़ी हो गईं। कुछ यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। उनकी अटेंडेंट से कहासुनी भी हुई। हालांकि, यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। ट्रेन की लेटलतीफी के चलते यात्रियों को कुर्सियों पर ही रात बितानी पड़ी। आईआरसीटीसी प्रशासन की ओर से तेजस एक्सप्रेस के देरी से आने पर रिफंड की सुविधा दी जाती है। ट्रेन के दो घंटे से ऊपर की देरी पर 250 रुपये प्रतियात्री रिफंड दिया जाता है।वहीं दूसरी ओर लखनऊ  जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस सुबह 6.10 बजे रवाना होती है। चूंकि नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन आने वाली ट्रेन दस घंटे देरी से पहुंची थी, ऐसे में रविवार को नई दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया। 

Related Articles

Back to top button