उत्तर प्रदेशराज्य
इकाना स्टेडियम में 10 जनवरी से होगा रणजी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में इकाना स्टेडियम में यूपी की टीम 10 जनवरी को उत्तराखंड के खिलाफ रणजी मैच खेलेगी। अभी तक यूपी की टीम 8 ग्रुप में 5वें स्थान पर है। टीम ने कुल चार मैच खेले हैं। जिसमें दो मैच में टीम को हार मिली है।
यूपी 2005 में आखिरी और पहली बार रणजी चैंपियन बना था। उस समय मोहम्मद कैफ की कप्तानी में उत्तर प्रदेश ने 2005-06 में लखनऊ में बंगाल को शिकस्त दिया था। मोहम्मद कैफ की टीम में उस समय सुरेश रैना, आरपी सिंह, प्रवीन कुमार, पीयूष चावला तथा सुदीप त्यागी जैसे खिलाड़ी शामिल थे।