उत्तर प्रदेशराज्य

जिम में कसरत करते समय डॉक्टर की मौत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में शुक्रवार को विकास नगर के एक जिम में राजू श्रीवास्तव जैसे हादसा हो गया। जिम में कसरत समय एक डॉक्टर की तबियत अचानक से बिगड़ गई। उसे मौके पर जिम ट्रेनर ने CPR देने का प्रयास जरूर किया पर हालत में सुधार नही हुआ।

इस बीच आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक डॉक्टर संजीव पाल बाराबंकी पुलिस लाइन में चिकित्साधिकारी और पोस्टमार्टम हाउस के प्रभारी थे।मूल रूप से जौनपुर मोहम्मदपुर निवासी बाराबंकी पुलिस लाइन स्थित अस्पताल के प्रभारी डॉ. संजीव पाल (41) विकास नगर सेक्टर 8 में पत्नी उपासना और दो बेटियों के साथ रहते थे। शुक्रवार सुबह डॉ. संजीव टेढ़ी पुलिया स्थित जिम में गए थे। कसरत करते समय वहीं गिर गए। डॉक्टर के गिरते ही ट्रेनर ने उठाने का प्रयास किया। ट्रेनर ने संजीव को बेसुध पड़ा देख CPR भी दिया। फिर उन्हें पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां उनकी पत्नी उपासना को सूचना दी गई।अस्पताल पहुंची उपासना डॉ. संजीव को गोमतीनगर के डिवाइन हार्ट अस्पताल ले गईं। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। एक दिन पूर्व गुरुवार को एमपी के इंदौर में होटल व्यवसायी की जिम में मौत हो गई थी।अस्पताल पहुंची उपासना डॉ. संजीव को गोमतीनगर के डिवाइन हार्ट अस्पताल ले गईं। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। एक दिन पूर्व गुरुवार को एमपी के इंदौर में होटल व्यवसायी की जिम में मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button