उत्तर प्रदेशराज्य

 UP के कोविड सेंटर्स पर मॉक ड्रिल

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच आज पूरे UP के कोविड सेंटर्स पर मॉक ड्रिल हुई। डिप्टी CM और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक मॉक ड्रिल के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों से बातचीत की। ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर को लेकर की गई तैयारियों को देखा।

उधर, सहारनपुर में स्ट्रेचर से पीकू वार्ड तक ले जाने में मरीज का स्ट्रेचर 3 बार गेट में फंसा। आगरा के जिला अस्पताल की बात करें तो वहां मॉक ड्रिक हुई ही नहीं, सिर्फ निरीक्षण कर अधिकारी चले गए।बलरामपुर अस्पताल में कोरोना के लिए बनाए गए डेडिकेटेड ICU वार्ड में जब डिप्टी CM ब्रजेश पाठक पहुंचे तो खुद अपने हाथों से ऑक्सीजन फ्लो को चेक किया। इस दौरान वेंटिलेटर समेत तमाम इक्यिपमेंट्स के रख-रखाव और वर्किंग को भी परखा। अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट का भी गहनता से निरीक्षण किया।बलरामपुर अस्पताल के SSB ब्लॉक में जाते ही ब्रजेश पाठक हॉल नंबर-311 के सामने बनवारी नाम के मरीज को ठंड से कांपते देखा। डिप्टी CM ने अपनी सदरी उतार कर खुद उसे पहना दी। पास खड़े अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीपी गुप्ता को मरीज का सही से इलाज करने के निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button