उत्तर प्रदेशराज्य
पूर्व सीएम की हालत अभी भी नाजुक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:04 जुलाई से पीजीआई के आईसीयू में भर्ती कल्याण सिंह की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।उनकी तबियत बीते शनिवार 17 जुलाई को फिर से बिगड़ गई थी।उसी दिन उन्हें नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन पर रखा गया पर हालत न सुधरते देख उन्हें वेंटीलेटर पर रखकर लाइफ सपोर्ट सिस्टम दिया गया है।पर अभी भी उनकी स्थिति क्रिटिकल है।
इस बीच एसजीपीजीआई प्रशासन लगातार दावा कर रहा है कि उनकी हर पल मानीटरिंग के लिए कई डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट फैकल्टी को लगाया गया है। की टीम काम कर रही है और उनकी बॉडी के सभी पैरामीटर की क्लोज मॉनिटरिंग भी की जा रही है।इस बीच पूर्व सीएम के परिवार के लोग भी लगातार पीजीआई में मौजूद रह रहे है।