उत्तर प्रदेशलखनऊ

पूर्व प्रधानमंत्री की याद में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ कर दिया गया है। सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विकासनगर मिनी स्टेडियम कैंप लगाकार कर लोगों का इलाज किया जाएगा। आम जनता के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार की व्यवस्था के लिए 60 से अधिक सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों के स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें कोई भी पुरुष या महिला, बच्चे एवं दिव्यांग आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकेंगें एवं प्रारंभिक उपचार की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह के सौजन्य से यह कैंप लगाया गया है। इसमें शहर के सभी बड़े संस्थानों की तरफ से मेडिकल कैंप लगाया गया है। इसमें तमाम तरह के टेस्ट के अलावा ब्लड टेस्ट और बाकी जांच हो रही है। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ को भी आना था लेकिन दिल्ली में उनका कार्यक्रम लग गया और उनके आने का कार्यक्रम कैंसिल हो गया। बताया जा रहा है कि वह अब 25 दिसंबर को आएंगे। पिछली साल लगे इस कैंप में करीब 10 हजार लोगों ने स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाया था

Related Articles

Back to top button