परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:रात 8 बजे के बाद अब यूपी परिवहन निगम की बसे नहीं चलेगी। कोहरे को देखते हुए संचालन नहीं करने का फैसला किया है। इसके साथ यह भी तय गया गया है कि अगर मार्ग पर कोहरा पाया जाएगा तो बसों को मार्ग में पड़ने वाले बस स्टेशनों, ढाबा, थाना, पेट्रोल पम्प, टोल प्लाजा पर कोहरा कम होने तक खड़ी की जाएगी। कोहरा छटने के बाद ही इन बसों का संचालन किया जाएगा।
इस दौरान अगले एक महीने तक तक कोहरे को देखते हुए बसों की ऑनलाइन बुकिंग भी बंद कर दी गई है। परिवहन मंत्री के निर्देश मिलने के बाद यह आदेश जारी किया गया है। परिवहन निगम मुख्यालय में इसको लेकर ऑन लाइन मीटिंग की गई।यात्री जो रात को बस अड्डे पर पहुंचेगे उनके लिए ठहरने के लिए विशेष स्थान दिया जाएगा। यात्रियों एवं चालक/परिचालक हेतु स्टेशनों पर ठहरने, अलाव, शौचालय, साफ-सफाई, सुरक्षा के चाक-चौबंद उपाय उपलब्ध कराएंगे। बस स्टेशनों पर स्थित कैन्टीन, स्टाल रात-दिन खुले रहेंगे। ब्रेथ एनेलाइजर से चालकों की मादक पदार्थों के सेवन की जांच भी की जाएगी। प्रबंध निदेशक ने बताया कि बसों का संचालन पूर्व नियोजित ढंग से रात्रि में बंद किया जाएगा, जिससे किसी स्टेशन पर अत्यधिक बसें इकट्ठी न हो तथा यात्रियों को असुविधा न हो।