स्कूल वैन-टैंकर में टक्कर, 6 बच्चे गंभीर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में घने कोहरे का कहर लगातार दूसरे दिन भी दिखाई दिया। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बस रेलिंग तोड़कर 10 फीट नीचे गिर गई। हादसे में एक की मौत हो गई। 15 यात्री घायल हैं। वहीं, लखनऊ में सुबह की विजिबिलिटी 25 मीटर दर्ज की। कानपुर में भी हालात कुछ ऐसे ही रहे। कोहरे का असर फ्लाइट से लेकर ट्रेन पर दिखाई दिया। कानपुर में सोमवार को 4 फ्लाइट कैंसिल हुईं। लखनऊ में फ्लाइट को वाराणसी के लिए डायवर्ट करना पड़ा। आगरा में सुबह टैंकर ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी। हादसे में 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसे में ड्राइवर को हल्की चोटें आई है। वैन में मेवाराम पब्लिक स्कूल के 10 बच्चे सवार होकर स्कूल जा रहे थे।
ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस-वे पर झांसी से दिल्ली जा रही बस कोहरे के चलते रेलिंग तोड़कर 10 फीट नीचे चली गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 15 घायल हो गए। इसमें ड्राइवर की हालत नाजुक हैं। घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक बस में 60 यात्री सवार थे।
पुलिस ने बताया कि डबल डेकर प्राइवेट बस यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते दनकौर कोतवाली क्षेत्र से होकर जा रही थी। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास बस के आगे एक ट्रक चल रहा था। कोहरे के कारण ड्राइवर को कुछ नजर नहीं आया। अचानक ट्रक नजर आया तो ड्राइवर ने बस में ब्रेक लगाए। इसके चलते, बस ने टर्न ले लिया और रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई।लखनऊ में मंगलवार की सुबह घना कोहरा रहा। शहर के कुछ इलाकों में विजिबिलिटी 25 मीटर तक दर्ज की गई है। यानी, 25 मीटर से आगे का कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना व्यक्त की है। इस दौरान कार-बाइक वाले 20-25 किमी. की स्पीड से गाड़ी चलानी पड़ी। मौसम विभाग के कार्यवाहक निदेशक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगले 3 दिनों तक मौसम और घने बादल कोहरे का यह रुख साफ बरकरार रहेगा। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बीते साल 19 दिसंबर 2021 को तापमान अधिकतम 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था जो कि 4.4 डिग्री सामान्य से कम था।