उत्तर प्रदेशलखनऊ

क्या बढ़ेगा रेल का किराया? 

हमेशा ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को एक बड़ा झटका लगने वाला है। बता दें कि रेल का किराया बढ़ सकता है। रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने बुधवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में संकेत दिया है कि रेल का किराया बढ़ सकता है।

अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायतें फिलहाल बहाल नहीं की जा सकतीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ट्रेन में यात्रा करने वाले हर यात्री को यात्री को रेलवे की तरफ से 59000 करोड़ रुपये की सब्‍स‍िडी दी गई है। बता दें कि वैष्णव लोकसभा में महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि ट्रेन यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायत कब बहाल होगी।अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने यात्री सेवाओं के लिए 59,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है, जो एक बड़ी राशि है और कुछ राज्यों के वार्षिक बजट से भी बड़ी है। उन्होंने कहा कि रेलवे का वार्षिक पेंशन बिल 60,000 करोड़ रुपये है, वेतन बिल 97,000 करोड़ रुपये है जबकि ईंधन पर 40,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। अगर नए फैसले लेने होंगे तो हम लेंगे। लेकिन फिलहाल, सभी को रेलवे की स्थिति पर गौर करने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button