उत्तर प्रदेशराज्य

  यात्रियों से भरी बस में लगी आग 

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ से बड़ी खबर है। यहां कानपुर से आ रही रोडवेज बस में भीषण आग लग गई। बस में 45 यात्री सवार थे। आस-पास के लोगों और पुलिस ने ईंट से बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। आग इतनी तेजी से फैली की यात्रियों को गेट से निकलने का वक्त नहीं मिला। खिड़कियां तोड़कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बस रुकते ही चंद सेकंड में अगला हिस्सा पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया। हादसा कानपुर-लखनऊ हाईवे पर बंथरा थाने के पास हुआ। शुक्र रहा कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। खिड़की से कूदने के दौरान कुछ यात्रियों को चोटें आईं हैं।

रविवार को कानपुर डिपो की बस लखनऊ आ रही थी। बंथरा के पास पहुंचते बस के नीचे से तेजी से धुआं निकलने लगा। ड्राइवर, कंडक्टर और अंदर बैठी सवारियों को इसका पता ही नहीं चल पाया। बंथरा के पास जब राहगीरों ने तेज धुआं उठता देखा तो हल्ला मचाया। इसके बाद ड्राइवर ने बस रोकी। आग इतनी तेजी से फैली की बस के अगले हिस्से से लपटें निकलने लगी, जो गेट तक पहुंच गई। अंदर बैठे यात्री फंस गए। वह चिल्लाने लगे।

पब्लिक और पुलिस ने ईंट से शीशे तोड़े, यात्रियों को निकाला
मौके पर मौजूद लोग और पुलिस ने सड़क पर पड़ी ईंटों से बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। बस में काफी सवारी थी, ऐसे में पीछे का बड़ा शीशा पूरा तोड़ दिया। आसपास के दुकानदारों ने घरों-दुकानों से पानी लाकर आग को बुझाने की कोशिश की। लोगों को डर था कि कहीं आग बस के पेट्रोल टैंक तक पहुंच गई तो फिर विस्फोट हो सकता था। ऐसे में भगदड़ मच गई। हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

बस में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि जब आग लगने का पता चला उस वक्त बस की स्पीड काफी तेज थी। जब लोगों ने रोका तब जानकारी हुई। आग इतनी तेजी से फैली की गेट तक पहुंच ही नहीं पाए। खिड़की तोड़कर बाहर निकले और जान बचाई।

वहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग बस के अगले हिस्से में लगी थी। सवारी काफी थी। पहले यात्री सामान के साथ निकलने की कोशिश करने लगे, लेकिन जब आग बढ़ी तो फिर बिना सामान के ही बाहर कूदे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और शीशा तोड़कर यात्रियों को बचाया। कुछ देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बंथरा इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्र ने बताया कि आग देखकर राहगीरों और थाने के पास मौजूद सिपाहियों ने रोक लिया। पुलिस कर्मियों ने बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। आग बस के इंजन में लगी थी। इसकी भनक चालक को नहीं लगी।

Related Articles

Back to top button