GST छापेमारी के विरोध में दुकानें बंद
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सीतापुर में जीएसटी टीम की छापेमारी के बाद शहर के अधिकांश हिस्सों में व्यापारियों में दहशत है। शहर के पुराने सीतापुर में कपड़ा व्यवसायियों ने दुकानों को बंद कर अपना विरोध जता रहे हैं। 24 घंटे पहले डीएम से मुलाकात कर जीएसटी टीम पर शोषण का भी आरोप लगाया था। इसके साथ ही सिधौली कस्बे में आज व्यापारियों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। काजियारे इलाके में अधिकांश कपड़ा व्यापारी दुकान बंद किये हुए हैं।
जीएसटी टीम पिछले कई दिनों से लगातार छापेमारी कर रही थी और कपड़ा व्यवसायी सहित बर्तन व्यापारी,सर्राफा व्यापारी सहित अन्य व्यापारियों के यहां छापेमारी कर रही है। जीएसटी टीम की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके चलते शहर के पुराने सीतापुर से लेकर अस्पताल रोड तक अधिकांश व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हुए और कुछ व्यापारी दुकानों के आधे शटर बंदकर अपना व्यापार कर रहे है। व्यापारियों में दहशत का माहौल है जिसके चलते वह अपने प्रतिष्ठान बंद किये हुए है।जीएसटी में की छापेमारी को लेकर जहां शहर में व्यापारियों ने अपने दुकानों को बंद रखा है। वही सिधौली कस्बे में व्यापारियों ने सड़कों पर उतर कर जीएसटी टीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। व्यापारियों का कहना है कि छापेमारी के दौरान शोषण कर रही है, लेकिन अधिकांश व्यापारियों का मत है केवल उन्हीं के यहां छापेमारी कर रही है। जिनके यहां कुछ कमियां मिल रही है। शहर के अधिकांश व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को खोलकर व्यापार कर रहे हैं। शहर के पुराना सीतापुर इलाके में व्यापारी दुकान बंद किये हुए है।