मतदाताओं को शराब या फिर गिफ्ट देने पर होगी कार्रवाई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:निकाय चुनाव की तारीख अभी भले न आई हो लेकिन चुनाव आयोग अभी से सख्त हो गया है। चुनाव में खर्च से लेकर बाकी चिजों को लेकर सख्ती शुरू हो गई है। इसमें एक साथ दो लाख रुपए से ज्यादा का कैश किसी के पास नहीं होना चाहिए। इसके अलावा अब महंगे गिफ्ट देने वालों पर भी आयोग नजर रहेगी। साथ ही साथ कोई गड़बड़ी करने वालों पर भी सख्ती रहेगी। उम्मीदवारों पर उड़न दस्ता द्वारा रखी जाएगी नज़र। उप्र राज्य निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर निर्देश दे दिया गया है।
आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों में उड़न दस्ता बनाने का निर्देश दिया है। इसमें लुभाने के लिए मतदाताओं को नगद, शराब या फिर गिफ्ट देने वाले उम्मीदवारों को खिलाफ कार्रवाई भी होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के आयोग के विशेष कार्याधिकारी एसके सिंह ने सभी जिलों में यह आदेश जारी कर दिया गया है। उड़न दस्ता पर्यवेक्षण व निगरानी का काम करेगा। इस दौरान उनकी तरफ से की जा रही सभी कार्रवाई का वीडियो बनाया जाएगा। इसकी एक कापी जिला स्तर पर देनी होगी। यह उड़न दस्ते चुनाव चिह्न आवंटन के दिन से काम करना शुरू कर देंगे। प्रत्येक जिलों में एक या इससे अधिक निगरानी टीम जरूरत के आधार पर बनाई जाएगी।