उत्तर प्रदेशराज्य

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 के लिए विदेश दौरा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में फरवरी 2023 में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट है। गुरुवार से योगी की कैबिनेट के मंत्रियों ने विदेश दौरा शुरू किया है। ताकि विदेश से निवेश यूपी तक लाया जा सके। इसमें यूपी के प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद कर रहे हैं। मैक्सिको के पहले रोड शो के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक दिग्गज कंपनियों के अधिकारियों से मिलेंगे। फूडू प्रोसेसिंग, एग्रो डेयरी, पोल्ट्री, एनिमल हसबेंडरी, डिफेंसेट एंड एयरोस्पेस, वेस्ट मैनेजमेंट, पैकेजिंग जैसे क्षेत्रों में निवेश को लेकर चर्चा होनी है।

अब अगर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और जतिन प्रसाद जर्मनी में दौरे पर पहुंचे हैं। यहां आयोजित रोड शो में डिफेंस और एयरोस्पेस, सिविल एविएशन और एमआरओ, लॉजिस्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, स्टार्टअप, डाटा सेंटर, हैंडलूम और टैक्सटाइल, एग्रो एलाइड, टूरिज्म और फिल्म, इलेक्ट्रिक व्हीकल, फार्मा और हेल्थ केयर, एजुकेशन स्किल डेवलपमेंट क्षेत्र में निवेश पर चर्चा होगी।उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, एसीएस नवीन सहगल और अन्य अधिकारियों की टीम के साथ दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्रैंकफर्ट, जर्मनी के लिए रवाना हुए। जहां 9 दिसंबर को आयोजित रोड शो में शामिल होंगे। रोड शो में मंत्री नंदी और मंत्री जितिन प्रसाद जर्मनी के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। मंत्री नंदी ने कहा कि रोड शो में निवेशकों से बात करके उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा। नंदी ने कहा कि जर्मनी से उत्तर प्रदेश का व्यवसायिक संबंध काफी बेहतर रहा है। जिसे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए और भी अधिक मजबूत बनाने का प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button