उत्तर प्रदेशलखनऊ
अपराधी इस चौराहे पर घटना करेंगे, अगले पर ढेर हो जाएंगे-योगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सीएम योगी ने मंगलवार को लखनऊ में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित किया। सबसे पहले बच्चों का अन्नप्रासन कराया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चाबी, चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज सीसीटीवी की नजर शहरों पर है, अपराध करने वाला बच नहीं सकता।
सीएम ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि शहरों को सेफ सिटी के रूप में बदलने की कार्रवाई कीजिए। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत गौतमबुद्धनगर समेत सभी नगर निगमों को इससे जोड़कर सुरक्षा भी दे रहे। शोहदे, अपराधी सोचते हैं कि वह अपराध करके भाग जाएंगे तो ऐसा नहीं होगा, त्रिनेत्र के रूप में सीसीटीवी उस पर नजर रखेगा। इस चौराहे पर घटना करोगे, अगले चौराहे पर पुलिस ढेर कर चुकी होगी।