उत्तर प्रदेशराज्य
रामनगरी के विकास का थ्री-डी माडल तैयार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर रामनगरी की विकास योजनाओं को देखेंगे, लेकिन इस बार योजनाओं की समीक्षा वर्चुअल न होकर फेस-टू-फेस होगी। पांच अक्टूबर को लखनऊ पहुंच रहे पीएम के सामने रामनगरी के विकास की कार्ययोजना प्रस्तुत की जाएगी। योजनाओं का प्रस्तुतिकरण इस बार रेखाचित्र की बजाए थ्री-डी माडल के रूप में होगा। पीएम के आगमन पर विभिन्न विभागों की योजनाओं से जुड़ी प्रस्तुति में अयोध्या विकास प्राधिकरण एवं आवास विकास विभाग को भी अपना माडल प्रस्तुत करना होगा।
देश की जानी मानी संस्था मोजार्टो राम की पैड़ी का सुंदरीकरण कर रही है। दीपोत्सव से पहले पैड़ी का पुराना स्वरूप नए चोले में सामने होगा।