सनातन हिन्दू महासभा की बैठक में विस्तृत चर्चा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कल दिनांक 31/08/22 को सनातन हिन्दू महासभा की बैठक में सनातन हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लव शुक्ल जी ने संगठन के विस्तार एवम अखण्ड हिन्दू राष्ट्र की संकल्पना पर विस्तृत चर्चा सम्पन्न हुई जिसमे सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में संगठन में कुछ नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई ।
जिसमें श्री धनंजय शुक्ला जी (राष्ट्रीय महामंत्री) और श्री अमन त्रिपाठी जी को (प्रदेश उपाध्यक्ष) संगठन के “राष्ट्रीय अध्यक्ष” एवम “राष्ट्रीय सचिव” कार्यसमिति प्रकोष्ठ “श्री निशांत कुमार ओझा” , “राष्ट्रीय प्रवक्ता” श्री शशांक श्रीवास्तव जी, “प्रदेश प्रवक्ता” श्री हिमांशु दूबे जी, “प्रदेश अध्यक्ष” ई. श्री अभिषेक सिंह चंदेल जी, “प्रदेश प्रभारी” विशाल प्रताप सिंह जी की उपस्थिति में नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया!जिससे सनातन हिन्दू महासभा के समस्त कार्यकर्ताओं में हर्ष एवम् उत्साह देखने को मिला।