उत्तर प्रदेशराज्य

ये खास इलाके बनेंगे नो ट्रिपिंग जोन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बिजली विभाग अब वीआइपी इलाकों में आंख मिचौली का खेल नहीं खेल सकेगी। फाल्ट होने पर पूरे क्षेत्र की बिजली नहीं जाएगी और हजारों उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, बिजली विभाग राजभवन खंड के अंतर्गत आने वाले राजभवन और क्लाइड रोड बिजली घर में ब्रेकर नाम के जरूरी उपकरण को बदलेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि ये इलाके ट्रिपिंग की समस्या से मुक्त हो जाएंगे। यहीं नहीं, जिस क्षेत्र में बिजली संकट होगा, वहीं बिजली कटौती की जाएगी। पहले की तरह पूरे इलाके की बिजली नहीं कटेगी। इस फैसले से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। राजभवन खंड के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार धर द्विवेदी ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। दोनों बिजली घराें में खराब हो चुके बिजली उपकरण को बदला जा रहा है। इन बिजली घरों का कुछ दिन पहले ऊर्जा मंत्री, अपर मुख्य सचिव गृह और पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए गए थे कि बिजली व्यवस्था बेहतर करने के लिए जो इंफास्ट्रक्चर लगाना है, उसे तत्काल लगाए्ं। मंत्री ने निर्देश दिए थे कि वीआइपी इलाकों में ट्रिपिंग नहीं होनी चाहिए। इसके बाद से  अधिकारियों ने पूरी कार्ययोजना बनाकर मंत्री के पास भेजा। अब इसे अमली-जामा पहनाने का काम शुरू कर दिया गया है। दोनों ही बिजली घरों से पोषित करीब एक लाख बिजली उपभोक्ता हैं।

इस नई व्यवस्था से आगामी गर्मी में बिजली संकट नाम की चीज खत्म हो जाएगी। उपभोक्ता को तभी बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा, जब कही कोई बड़ा फाल्ट होगा। वहीं अधिशासी अभियंता ने शट डाउन लेकर वीआइपी क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले बिजली घरों के अन्य उपकरण व पावर ट्रांसफार्मरों की भी मरम्मत बेहतर करवा दी है, इससे विधानभवन से लेकर दारुलशफा के साथ ही वीआइपी क्षेत्रों की बिजली में पहले से सुधार हुआ है। यही नहीं मानीटरिंग के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं, जो राउंड द क्लाक मानीटरिंग करती हैं।

Related Articles

Back to top button