उत्तर प्रदेशलखनऊ

गुरु की भूमिका में नजर आए सीएम योगी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन-टैबलेट वितरित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरु की भूमिका  में नजर आए। करीब 40 मिनट के संबोधन में उन्होंने उन्होंने कहा कि मेरठ को भूल गए तो देश का इतिहास डगमगा जाएगा।  उन्होंने युवाओं से नए भारत के निर्माण में सहयोग देने के लिए कहा। 

मेरठ में बैठक करते सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा औघड़नाथ की ये धरती सिर्फ आस्था का ही केंद्र नहीं है, यहां से स्वाधीनता की लौ जली। धन सिंह कोतवाल और मातादीन वाल्मीकि के नेतृत्व में क्रांति का उद्गम हुआ। सीएम ने कहा कि तकनीक का जमाना है, स्मार्टफोन-टैबलेट के साथ जुड़कर आगे बढ़ो। कोई भी व्यक्ति अयोग्य नहीं होता, उसे योग्य योजक की आवश्यकता होती है। युवाओं की देश में बड़ी में आबादी उत्तर प्रदेश में है, जिस पर हम सबको गर्व होना चाहिए।सीएम ने कहा कि हमारे प्रदेश के बच्चे कोटा में इतनी बड़ी संख्या में कोचिंग लेते हैं, इसकी जानकारी भी कोरोना में हुई। तभी तय कर लिया कि अपने प्रदेश में हर जिले में निशुल्क कोचिंग शुरू कराएंगे। कहा कि युवा पीढ़ी के दम पर हम नए भारत की तरफ अग्रसर हैं। हमारा पहला दायित्व ये है कि अगर देश को दुनिया की पली ताकत बनाना है तो आप जिस भी क्षेत्र में हैं, उसमें बेहतर करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत को विश्व गुरु बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

Related Articles

Back to top button