अन्तर्राष्ट्रीय
कोरोना महामारी में वैश्विक सहयोग ही है सर्वोपरि
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ हर्ष वर्धन ने आज वर्चुअल माध्यम से एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में डब्ल्यूएचओ के कई बड़े अधिकारी भी जुड़े।
विश्वभर में व्याप्त कोरोना संकट को लेकर डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए चिकित्सीय, निदान और वैक्सीन ही हमें इस महामारी से बाहर निकाल सकती है। इस कोरोना संकट की घड़ी में वैश्विक सहयोग सर्वोपरि है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आपातकालनी तैयारियों और जोखिम प्रबंधन को मजबूत करना होगा। स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करना ही हमारी सफलता है।