हवा में अटकी रही 82 यात्रियों की जान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अहमदाबाद से 82 यात्रियों को लेकर पटना जा रहे स्पाइसजेट के विमान में सोमवार को तकनीकी खराबी आ गयी। जिसके चलते विमान को डायवर्ट कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतारा गया। स्पाइस जेट के स्थानीय स्टेशन मैनेजर राजेश सिंह ने बताया कि एयरलाइंस विशेषज्ञ विमान में तकनीकी खराबी दूर करने में जुटे हुए हैं। हमारे पास डायवर्जन आया है। तकनीकी खराबी का पता लगाया जा रहा है।
सुबह सवा सात बजे का मामला
अहमदाबाद से पटना जा रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान एसजी-8719 में उस समय तकनीकी खराबी आ गई, जब विमान पटना एयरपोर्ट पर से दूर था। बताया जा रहा है कि विमान ने सुबह 5.40 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरा था और सुबह 7.20 बजे के करीब पटना हवाई क्षेत्र में पहुंच गया था। विमान पटना एयरपोर्ट पर उतरता, उससे पहले ही उसमें तकनीकी खराबी आ गयी। तकनीकी खराबी की जानकारी होने पर पायलट ने एटीसी से संपर्क किया। उसके बाद विमान को डायवर्ट कर 8 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया।
फटाफट खबरे