उत्तर प्रदेशलखनऊ

सिंगापुर की तर्ज पर नाईट सफारी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी की राजधानी लखनऊ में सिंगापुर की तर्ज पर देश की पहली नाइट सफारी बनेगी। मंगलवार को योगी कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। कुकरैल रेंज के पूर्वी और पश्चिमी ब्लॉक को मिलाकर नाइट सफारी और चिड़ियाघर बनाया जाएगा।

लखनऊ चिड़ियाघर से टाइगर स्पेशल पिंजरे से होंगे शिफ्ट

इसमें जंगल के साथ बिना किसी बदलाव के 150 एकड़ में नया चिड़ियाघर, तो 350 एकड़ में नाइट सफारी बनेगी। इसके लिए लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान को भी कुकरैल में ही शिफ्ट किया जाएगा।

देश में 13 ओपन डे सफारी हैं, लेकिन एक भी नाइट सफारी नहीं है। इसीलिए भी यह बेहद खास होने वाली है। यहां कुकरैल नदी को चैनलाइज कर इसे खूबसूरत रिवर फ्रंट के तौर पर विकसित किया जाएगा। ऐसे में एक ही जगह दिन में चिड़ियाघर, बायो डायवर्सिटी पार्क, शाम को रिवर फ्रंट और रात को वर्ल्ड क्लास नाइट सफारी का मजा मिलेगा।

यह देश की पहली नाइट सफारी होगी, जिसमें हर तरह की सुविधा मौजूद होगी। पर्यटन के लिहाज से यह सरकार की अब तक सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button