कैबिनेट बैठक में 16 प्रस्ताव मंजूर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लोकभवन में कैबिनेट बैठक में 16 प्रस्ताव मंजूर हुए हैं। लखनऊ के कुकरैल में नाइट सफारी पार्क बनाया जाएगा। लखनऊ का चिड़ियाघर वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान को कुकरैल वन क्षेत्र में शिफ्ट किया जाएगा। अब यूपी में ईको टूरिज्म बोर्ड का गठन होगा। इसके अध्यक्ष खुद सीएम योगी होंगे। साथ ही, डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की नई पॉलिसी भी पास हो गई। कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री एके शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा,” नगर विकास के सभी प्रोजेक्ट पास किए गए है। 3 कंपनियां, राज्य उत्पादन विद्युत निगम, जल विद्युत उत्पादन निगम और जवाहर विद्युत उत्पादन निगम को मर्ज करके एक कंपनी बनाई जा रही है। इसको यूपी राज्य उत्पादन विद्युत निगम का नाम दिया गया है।
10 लाख करोड़ के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को भी मंजूरी
इस बैठक में जनवरी में होने वाली 10 लाख करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए भी निर्देश जारी हुए हैं। नए जेल मैन्युअल को मंजूरी मिल गई है। रामपुर में नए फायर स्टेशन को मंजूरी मिली है। प्रतापगढ़ में मंधाता नई नगर पंचायत बनाई गई है। जौनपुर में नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर का विस्तार किए जाने का भी फैसला किया गया है।”सीएम योगी के पास सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद,अलीगढ़ वाराणसी, गोरखपुर और आजमगढ़ मंडल हैं। सीएम योगी इन शहरों का दौरा करेंगे। यहां सीएम का फोकस सरकार, संगठन और जनता की समस्याओं के निपटारे का होगा। साथ ही इन मंडल और जिलों में विकास के बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी कर सकते है।