उत्तर प्रदेशराज्य

जल्द ही प्रमाण पत्र देकर भेजा जाएगा अयोध्या, एमकेआईटीएम से मिला प्रशिक्षण

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: अयोध्या के लिए पर्यटक गाइडों की टीम तैयार हो गई है। पर्यटन विभाग द्वारा जल्द ही प्रमाण पत्र जारी करके इन्हें अयोध्या भेजने की तैयारी की जा रही है। मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंध संस्थान (एमकेआईटीएम) द्वारा इनका प्रशिक्षण पूरा किया जा चुका है। प्रशिक्षित किए गए गाइडों में अयोध्या सहित दूसरे जिलों के 150 युवाओं को शामिल किया गया है। इन्हें अयोध्या और आसपास के पर्यटक स्थलों के इतिहास सहित अन्य जानकारी दी गई है।अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वर्ष 2023 में 5.7 पर्यटकों ने अयोध्या का भ्रमण किया था। श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद इस वर्ष पर्यटकों की संख्या में कई गुणा वृद्धि होना तय है। इसी के मद्देनजर पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटक गाइडों की टीम तैयार की गई हैं। अयोध्या भ्रमण करवाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा तैयार किए गए गाइडों को हिंदी, अंग्रेजी सहित अन्य भाषाओं की भी जानकारी दी गई है। पर्यटकों से यह गाइड 500 रुपये से लेकर पर्यटकों की संख्या के अनुसार शुल्क ले सकेंगे।

विभाग की कोशिश है कि भविष्य में इन्हीं गाइडों में सामान्य पर्यटक गाइड के अलावा विशेषज्ञ पर्यटक गाइड और लिंग्विस्ट गाइड तैयार किए जाएंगे। सामान्य गाइड केवल स्थानीय गाइड की भूमिका में रहते हैं। इनके लिए 12 वीं पास और गाइड का प्रशिक्षण के साथ स्थानीय भाषा व हिंदी का ज्ञान जरूरी है। आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। दो वर्ष का अनुभव वाले गाइडों को विशेषज्ञ पर्यटक गाइड बनाया जाता है। इन्हें भी 12 वीं पास होने के साथ कम से कम 23 वर्ष की आयु और स्थानीय भाषा व हिंदी व अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। इसके अलावा लिंग्विस्ट पर्यटक गाइड उन्हें बनाया जाएगा जिनके पास दो वर्ष का अनुभव और 23 वर्ष की आयु के साथ स्थानीय, हिंदी सहित विदेशी भाषाओं पर पकड़ हो।

Related Articles

Back to top button