पार्कों में फ्री एंट्री
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:एलडीए के पार्क में 12 से 17 अगस्त तक फ्री एंट्री होगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया है।
अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से शहर में कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसमें अमृत कार्निवल, तिरंगा रैली, नुक्कड़ नाटकों का मंचन, सांस्कृतिक संध्या व चित्रकला, निबंध लेखन, कविता तथा रंगोली प्रतियोगिता की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क और 1090 चौराहे पर बैंड पार्टी व नुक्कड़ नाटक जैसे रंगारंग कार्यक्रमों भी किया जाएगा। शहर के सभी लोग आजादी के इस महापर्व को धूमधाम से मना सके, इसके लिए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने सभी पार्कों में 12 से 17 अगस्त तक प्रवेश निशुल्क कर दिया गया है। पार्कों में आकर वहां होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर आजादी के जश्न का आनंद उठा सकते हैं।