उत्तर प्रदेशलखनऊ

 मैं भी मानता हूं कि महंगाई बढ़ी है-डिप्टी सीएम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को जिले के दौरे पर नैमिषारण्य पंहुचे। जहां दर्शन पूजन किया साथ ही विकास कार्यो की समीक्षा की। इसमें अमृत सरोवरों को 15 अगस्त तक पूरा करने पर उनका खास जोर रहा।इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर निर्माण की नींव रखी गई थी। इसी तारीख को ही कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था। जश्न का दिन था लेकिन कांग्रेस के लोगों ने अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए काले कपड़ो में प्रदर्शन किया।

महंगाई बढ़ी है… सरकार नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है

कांग्रेस महंगाई पर प्रलाप करके अपने अतीत से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि मंहगाई से दुनिया के बहुत से देश जूझ रहे हैं। मैं भी मानता हूं कि महंगाई बढ़ी है और सरकार इसको कम करने के लिए हर सम्भव कदम उठा रही है। कहा कि कोविड का प्रभाव पूरे विश्व में रहा है। विपरीत हालत में भी पीएम मोदी ने जरूरतमंदों को राशन का वितरण कराया

उप मुख्यमंत्री सबसे पहले पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।, उसके बाद उनका काफिला मां ललिता देवी मंदिर पहुंचा। जहां उन्होंने मंदिर पुजारियों के सानिध्य में पूजन अर्चना की। इसके बाद वह चक्रतीर्थ पहुंचे। जहां उन्होंने पुजारी राजनाथ पांडेय से तीर्थ का महत्व जानने के बाद आचार्य सचिन पांडेय के सानिध्य में तीर्थ स्थल में पूजन अर्चना की।

Related Articles

Back to top button