उत्तर प्रदेशराज्य
हर महीने पहले और तीसरे बुधवार को होगा ब्लॉक दिवस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के 822 विकासखंडों में महीने के पहले और तीसरे बुधवार को ब्लॉक दिवस आयोजित किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल पर यह व्यवस्था लागू की गई है।

इस दिवस पर ग्रामीण इलाकों में जन समस्याओं और शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।इसके लिए संबंधित विकास खंड के खंड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।