भद्रा टाइमिंग देखकर बांधनी होगी राखी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:रक्षाबंधन त्योहार 11 अगस्त को मनाए जाने की तैयारी है। इस दिन सुबह 10.38 बजे से भद्रा लग रहा है। उसी समय पूर्णिमा का आगमन भी हो रहा है। भद्रा काल रात 8.50 बजे तक रहने वाला है। भद्रा काल में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है। वहीं, हिंदू धर्म में सूरज डूबने के बाद राखी बांधना भी सही नहीं मानते हैं।
इस वजह से राखी बांधने के सही समय पर असमंजस बना हुआ है। राखी 11 अगस्त को बांधे या फिर 12 अगस्त को?
12 अगस्त को रक्षा बंधन मनाना शुभ
ज्योतिषाचार्य पंडित अजय कुमार तैलंग ने बताया,”जो तिथि सूर्य उदय में रहती है। वह पूरे दिन रहती है। ऐसे में भद्रा में राखी नहीं बांध सकते हैं। कुछ आचार्य ने 11 तारीख की घोषणा की है। द्वारिकाधीश मंदिर में भी राखी 12 अगस्त को ही मनाई जाएगी। उत्तर भारत में अधिकतर लोग 12 अगस्त को ही रक्षा बंधन मनाएंगे। सभी ज्योतिषीय एवं विभिन्न ग्रंथ में दिए गए नियमों के अनुसार कई स्थानों पर भद्रा के बाद प्रदोष काल में राखी मनाई जा रही है। मगर उत्तर भारत में उदय-व्यापिनी पूर्णिमा के दिन, सुबह को ही ये त्योहार मनाने का प्रचलन है। इसलिए 12 अगस्त यानी शुक्रवार को उदय कालिक पूर्णिमा में भी राखी बांध सकते हैं।”