कर्मचारियों की भी नहीं सुन रहे अफसर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान जिलों में नहीं हो रहा। जिन समस्याओं को जिलाधिकारी (डीएम) व मंडलायुक्त कर सकते हैं, उन्हें लेकर भी कर्मचारी मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के कार्यालय पहुंच रहे हैं। जिला स्तर पर समस्याओं को न सुलझाने पर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याएं सुनने के लिए बैठक न करने के कारण ही ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। ऐसी स्थिति ठीक नहीं है।मुख्य सचिव की ओर से सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा, मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के साथ समय-समय पर बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। बैठक का विस्तृत कार्यवृत्त मुख्य सचिव कार्यालय भेजा जाए। ताकि जिलों में कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं, इसकी जानकारी रहे।
नगर विभाग विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को भेजे आदेश में कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि ग्राम्य विकास और पंचायतीराज विभाग की जारी योजनाएं मार्च के पहले ही पूरी कर ली जाएं। ग्राम्य विकास और पंचायतीराज विभाग को इस वित्तीय वर्ष में आवंटित रकम से जो काम होने हैं वे पूरे किए जाएं। गौरतलब है कि हाल ही में कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद 18 नगर पंचायतों का गठन हो चुका है।