उत्तर प्रदेशराज्य

लोहिया संस्थान में करीब दो लाख की दवा एक्स्पायर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ“:उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बृहस्पतिवार दोपहर लोहिया संस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां बड़ी अव्यवस्था मिली। स्टोर में करीब दो लाख की एक्सपायर्ड दवाएं पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई और जांच के आदेश दिए हैं। पूरे मामले की जांच के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव जीएस प्रियदर्शी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उपमुख्यमंत्री बृहस्पतिवार सुबह लोहिया संस्थान की ओपीडी में पहुंचे। यहां मरीजों से व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद दवा स्टोर में पहुंचे। स्टोर में पैकेट बंद दवाई रखी हुई थी। जांच के दौरान पता लगा कि यह दवाएं स्टोर में पड़ी पड़ी एक्सपायर हो गई। इस पर उपमुख्यमंत्री ने संबंधित दवाओं का विवरण तलब किया। पड़ताल के दौरान पता चला कि दो लाख 40 हजार से अधिक की दवाई एक्सपायर हो गई है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई।

निदेशक सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई। चेतावनी दी कि इस तरह की गलती दोबारा मिली तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव को अलग से जांच करने का निर्देश दिया। इस दौरान लोहिया संस्थान से मरीज रेफर करने के मामले में भी पड़ताल कराई। निर्देश दिया कि बेड खाली न होने का बहाना बनाकर मरीजों को रेफर न किया जाए।

Related Articles

Back to top button