बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 15वां मुकाबला अब से कुछ देर में दुबई के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक बदलाव हुआ है। कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस के दौरान बताया है कि अंकित राजपूत की जगह आज महिपाल लोमरोर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं, आरसीबी बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी।
आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दूबे, गुरकीरत सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरू उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्रा चहल और एडम जैम्पा।
आइपीएल 2020 का ये पहला मैच है, जो दोपहर को साढ़े 3 बजे से खेला जा रहा है। एक तरह विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी है, जबकि दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स है। दोनों टीमों अपने तीन-तीन मुकाबलों में दो-दो मुकाबले जीते हैं।
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक 21 मुकाबले आइपीएल के इतिहास में खेले जा चुके हैं। इन 21 मुकाबलों में से 10 मुकाबले राजस्थान की टीम ने जीते हैं, जबकि 8 मैच बैंगलोर की टीम जीत पाई है। दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। पिछले चार मैचों की बात करें राजस्थान रॉयल्स ने तीन मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। उस मैच में बारिश ने खलल डाला था और श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस को आउट कर हैट्रिक ली थी।