उत्तर प्रदेशराज्य

डिप्टी CM के आवास का घेराव

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के आवास पर मंगलवार को 100 लोग पहुंच गए। ऐशबाग चित्ता खेड़ा के 200 से ज्यादा लोगों का मकान अवैध करार देते हुए LDA यानी लखनऊ विकास प्राधिकरण ने उसको गिराने का नोटिस दिया है।

लखनऊ में चित्ता खेड़ा के 200 लोगों के घर गिराने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने भी इन मकानों को गिराने का आदेश दिया है। यह क्षेत्र ब्रजेश पाठक के विधानसभा में आता है। ऐसे में इलाके के लोगों ने ब्रजेश पाठक का घेराव कर उनसे न्याय की मांग की। ऐशबाग में चित्ता खेड़ा स्थित इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की 1.7 लाख वर्ग फीट जमीन पर 200 मकान बने हैं। आरोप लगा था कि LDA वीसी रहे सतेंद्र सिंह के समय इसकी गलत तरीके से नीलामी हुई और उसके बाद जमीन को बेच भी दिया गया।

डिप्टी CM से मदद की मांग
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के यहां लोगों ने न्याय दिलाने की मांग की। इस मामले में पूर्व विधायक सुरेश तिवारी ने भी LDA वीसी से मिलकर पूरी बात बताई। उनका कहना था कि इलाके के लोगों को कोई जगह नहीं मिली है। वह कहां रहेंगे। कई गरीब परिवार हैं, जिसके पास रहने के लिए कुछ नहीं है।

Related Articles

Back to top button