उत्तर प्रदेशराज्य
जेल में ही रहेगा मंत्री टेनी का बेटा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने मंगलवार को लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू की जमानत अर्जी खारिज कर दी। आशीष, देश के गृह राज्य मंत्री लखीमपुर सांसद अजय मिश्रा टेनी का बेटा है। बेंच ने कहा, ”रिकॉर्ड पर उपलब्ध तथ्यों के मद्देनजर आशीष मिश्रा को जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता है।”

आशीष ने जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। 15 जुलाई को आखिरी बार बहस हुई थी। दलीलों को सुनने के बाद जस्टिस कृष्ण पहल की एकल पीठ ने जमानत अर्जी पर आदेश सुरक्षित रख लिया था। आशीष मिश्रा ने 18 अप्रैल को सरेंडर किया था, तब से वह लखीमपुर जेल में बंद है।